दन्तेवाड़ा

कैंसर में कमी लाने फैलाई जागरूकता
05-Feb-2021 9:02 PM
 कैंसर में कमी लाने फैलाई जागरूकता

दन्तेवाड़ा, 5 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर के निर्देश पर कल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ. डाबर रविंसन खुटे ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए कैंसर के पहचान एवं समय पर इलाज के बारे में बताया।

डॉ. निधि मेश्राम के द्वारा महिलाओं में होने वाली कैंसर के पहचान एवम उसके इलाज के बारे में विस्तृत से बताया। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ.आर एल गंगेश ने भी लोगों एवं स्टाफ को कैंसर के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी के सुविधाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश राय डॉ. अनिता गंगेश जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह एवम अस्पताल के कर्मचारी एवं आम जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट