दन्तेवाड़ा

गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास
24-Jan-2026 10:00 PM
गणतंत्र दिवस समारोह  का अंतिम अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 जनवरी। दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में आगामी सोमवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें सुरक्षा बल के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं नें मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी।

 इस दौरान कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसी कड़ी में मार्चपास्ट प्रस्तुत करने वाले परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों सहित छत्तीसगढ़ी गीत पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ, 9 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, प्रदर्शन करंगे।


अन्य पोस्ट