दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति कप: कुआकोण्डा - पुलिस लाइन में खिताबी भिड़ंत
24-Jan-2026 9:59 PM
शौर्य स्मृति कप:  कुआकोण्डा - पुलिस लाइन में खिताबी भिड़ंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 24 जनवरी। दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग के दसवें दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव राय की मौजूदगी में मुकाबले शुरू हुए।

प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल का प्रथम मुकाबला पुलिस लाइन एवं कटेकल्याण(बी) मेटापाल के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए कटेकल्याण(बी) मेंटापाल के टीम द्वारा 8.3 ओवर में 36 रनों के योग पर सिमट गई। पुलिस लाइन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.4 ओवर में ही 42 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच गौरव शर्मा रहे जिन्होंने 02 विकेट लिए। टीम ने जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

कुआकोण्डा ए ने किया फाइनल प्रवेश   प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला दंतेवाड़ा ए एवं कुआकोंडा ए के मध्य खेला गया। जिसमें कुआकोंडा(ए) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए दंतेवाड़ा(ए) की टीम ने 94 रनों का लक्ष्य दिया।  कुआकोंडा(ए)की टीम  ने 9.5 ओवर में 96 रन बनाकर दंतेवाड़ा ए को 07 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के मेन ऑफ द मैच अभिषेक राठौर रहे जिन्होंने टीम की जीत में 19 रन बनाए व 02 विकेट लिए। और टीम ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

पुलिस लाइन फाइनल में

    दूसरा सेमी फाइनल मैच फऱसपाल(ए) एवं पुलिस लाइन के मध्य खेला गया, जिसमें  फऱसपाल(ए) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन की टीम नें 99 रनों का लक्ष्य दिया। फऱसपाल(ए) की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 94 रन ही बना सकी। पुलिस लाइन की टीम नें इस सनसनीखेज मुकाबले को 04 रनों से अपनें नाम कर लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच गौरव बघेल रहे।

जिन्होने टीम के जीत के लिए 48 रन बनाए। और टीम ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।


अन्य पोस्ट