दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 01 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी द्वारा 76 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गई। उन्होंनें बेटियों से सफलता हेतु पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने की समझाइश दी।
विधायक ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार की योजना बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं नियमित अध्ययन की आदत विकसित करती हैं।
छात्राओं हेतु वरदान - अध्यक्ष
अध्यक्ष जिला पंचायत, नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि शासन की यह योजना ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जिससे उनके स्कूल आने-जाने में आसानी हो रही है।
इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य, समस्त स्टाफ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयक प्रमुख रूप से मौजूद थे।


