दन्तेवाड़ा
2 को शिव मंदिर का उद्घाटन
बचेली/किंरदुल, 30 नवंबर। एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी दंतेवाड़़ा के लौह नगरी किंरदुल में 1 दिसंबर, सोमवार को प्रवास पर रहेंगे। जहां वे नवनिर्मित आवासीय टावर्स का उद्घाटन करेंगे। वक्र्स विभाग के अनुसार सीएमडी गंगा निवास टावर 4बी, यमुना निवास टॉवर 4ए, शंखिनी निवास टावर 3डी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अगले दिन 2 दिसंबर को कैलाश नगर के शिव मंदिर का भी लोकार्पण होगा। जानकारी के अनुसार इस दौरान कंपनी के निदेशक जिसमें वाणिज्य निदेशक विश्वनाथ सुरेश, उत्पादन निदेशक जॉयदीप दासगुप्ता, डायरेक्टर टेक्नीकल विनय कुमार, मानव संसाधन की प्रमुख व वित्त निदेशक का प्रभार संभाल रही जी. प्रियदर्शनी भी मौजूद रहेंगी। जिसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है। दो दिसंबर को बचेली परियोजना आएंगे। बताया जा रहा है कि खनन व प्लांट क्षेत्रों के विजि़ट कार्यक्रम के अलावा प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के साथ बैठक होगी, इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।


