दन्तेवाड़ा

एसआईआर: सियासी दलों को प्रगति से कराया अवगत
29-Nov-2025 10:07 PM
 एसआईआर: सियासी दलों को प्रगति से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 29 नवंबर। विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय दंतेवाड़ा में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान विशेष। गहन पुनरीक्षण की अद्यतन जानकारी दी गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा द्वारा सियासी दलों के नुमाइंदों को विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।

बैठक में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करने, संग्रहित करने एवं उसके डिजिटाइजेशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को अब तक की प्रगति से अवगत कराया तथा राजनीतिक दलों को प्रगति सूची भी प्रदान की। राजनीतिक दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की तथा आवश्यक सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट