दन्तेवाड़ा

गुड़-चना से वंचित हजारों हितग्राही, 5 माह से राशन दुकानों में टोटा
27-Nov-2025 10:00 PM
गुड़-चना से वंचित हजारों हितग्राही, 5 माह से राशन दुकानों में टोटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 नवम्बर। छत्तीसगढ़ शासन की मधुर गुड़ और चना वितरण योजना का लाभ दंतेवाड़ा के हजारों हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे हितग्राहियों में निराश नजर आ रही हैं।

प्रदेशके आदिवासी बहुल्य इलाकों में राज्य शासनद्वारा कुपोषण से जंग जीतने के उद्देश्य से गुड़ और चना वितरण किया जा रहा था। वही इस योजना से हितग्राहियों में भी उत्साह झलक रहा था।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन दुकानों के संचालकों ने जानकारी में बताया कि विगत जुलाई से गुड़ और चना की आपूर्ति नहीं की गई है। आगामी दिसंबर माह हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। उक्त खाद्यान्न में गुड़ और चना की आपूर्ति नहीं की गई है। इस प्रकार से आगामी दिसंबर माह में भी हितग्राहियों को गुड़ और चना से महरूम होना पड़ेगा।

निविदा प्रक्रिया अपूर्ण

इस संबंध में खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक ने जानकारी में बताया कि जुलाई में जिले की कुछ राशन दुकानों द्वारा गुड़ और चने का वितरण किया गया था। इस प्रकार से सभी दुकानों में उक्त सामग्रियों का अभाव नहीं हुआ था। राज्य सरकार द्वारा अच्छा और चने की आपूर्ति की निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है। इसके फलस्वरुप सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय राशन दुकानों में उक्त सामग्रियों का प्रदाय नहीं हो सका।


अन्य पोस्ट