दन्तेवाड़ा

नक्सलियों के छिपाए हथियार- विस्फोटक सामान बरामद
26-Nov-2025 11:15 PM
   नक्सलियों के छिपाए हथियार- विस्फोटक सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 26 नवंबर। जिला सुकमा के पालागुड़ा कैंप क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई जिला बल सुकमा और 150वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने इस सामग्री को जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में छिपाकर रखा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे नक्सल-विरोधी अभियानों के दौरान मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

सूचना मिलने पर कैंप पालागुड़ा से 150वीं बटालियन सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में जी/एफ/क्यूएटी कंपनी तथा जिला बल की संयुक्त टीम ग्राम पालागुड़ा इत्तापारा और आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रवाना हुई। अभियान के दौरान करीब 9.15 बजे टीम ने हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस के अनुसार, यह सामग्री सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से छिपाई गई हो सकती है।

कार्रवाई के बाद संयुक्त टीम अभियान पूरा कर कैंप लौट आई।


अन्य पोस्ट