दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 नवम्बर। दंतेवाड़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य मिशन मोड में जारी है। चुनाव आयोग द्वारा तय समय सीमा में मतदाता सूची का अद्यतन कार्य कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना पत्रक वितरण एवं प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया भी जा रहा है। इसी श्रृंखला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा ने आज 6 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की।
सम्मानित बीएलओ में पवन कुमार नेताम (मासोड़ी), कमल नारायण (दंतेवाड़ा-3), लवलेश चंद्राकर (बड़े बचेली-7), मोहन लाल साहू (कुचेपाल), हड़मा राम मरकाम (दुधीरास) तथा बनवाली राम ठाकुर (पेंटा) शामिल हैं।
पुरस्कृत अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उन्हें कार्य करने में आसानी हुई। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उन्हें हर कदम पर सहयोग दिया गया।
अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि सभी बीएलओ इसी प्रकार समय सीमा एवं निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए निर्वाचन कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके।
इसके फलस्वरुप लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाया जा सके।


