दन्तेवाड़ा
बचेली, 25 नवंबर। संयुक्त खदान मजदूर संघ (एसकेएमएस ) बचेली का 19वां त्रि-वार्षिक सम्मेलन रविवार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष रवि मिश्रा, सचिव जागेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष एमआर बरसा को चुना गया। सम्मेलन से लगभग एक माह पूर्व सभी फ्लोरों में डेलिगेट्स का चुनाव कराया गया था, जिसके बाद मुख्य सम्मेलन आयोजित हुआ।
चुनाव एवं सम्मेलन की पूरी प्रक्रिया केंद्रीय कार्य समिति के महासचिव कॉमरेड राजेश संधू और उनकी टीम की देखरेख में अत्यंत सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। पूरे आयोजन में अनुशासन, भाईचारे और एकजुटता की मिसाल देखने को मिली।
सम्मेलन के अंतिम चरण में एसके एमएस बचेली की नई कोर कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष सचिव के अलावा कार्यालय सचिव के पद पर संतोष टंडन, दो संगठन सचिव लीला राव और रमेश सेठिया साथ ही 12-12 उपाध्यक्ष व वह संयुक्त सचिव को भी चुना गया।
संगठन ने इन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए सर्वसम्मति से चुना और आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


