दन्तेवाड़ा

समय पर पूर्ण करें काम- मूलचंद
25-Nov-2025 9:56 PM
समय पर पूर्ण करें काम- मूलचंद

 दंतेवाड़ा, 25 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दंतेवाड़ा, मूलचंद चोपड़ा द्वारा कासोली, मुंडेर, गीदम और गुमड़ा क्षेत्रों का दौरा किया गया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना पत्रक के कलेक्शन और डिजिटाइजेशन कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से गृह-गणना से संबंधित प्रपत्रों की शत-प्रतिशत संग्रहित जानकारी, डेटा की शुद्धता और समय सीमा में डिजिटाइज्ड एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना पत्रकों का सही व सटीक डिजिटाइजेशन आगामी निर्वाचन कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जहां भी कार्य धीमा पाया गया, वहां गति लाने और नियमित मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट