दन्तेवाड़ा

अवैध धान परिवहन पर करें कार्रवाई- कलेक्टर
25-Nov-2025 9:55 PM
अवैध धान परिवहन पर करें कार्रवाई- कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 25 नवंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कर्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत नेंं निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर नें समर्थन मूल्य में धान खरीदी के संबंध में कहा कि सभी किसानों से प्राथमिकता से टोकन काट कर खरीदी की जाए। इसके अलावा किसानों के गेट पास और सभी किसानों के फोटो भी लेंं। धान खरीदी के लिए आनावरी रिपोर्ट को समितिवार और ग्रामवार एंट्री करने कहा गया। उन्होंने सभी समिति और उपार्जन केंद्र द्वारा किसानों के धान बिक्री के पश्चात अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण कराने और किसान पंजीयन के अपूर्ण, अप्राप्त व्यक्तिगत जानकारी को शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा। जिले में धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध धान परिवहन, खरीदी - बिक्री को रोकने हेतु कार्यवाही करने निर्देश दिया।

समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा उद्योग, जनपद पंचायत, श्रम तथा लीड बैंक अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार मेले के तहत् सौ  फीसदी संतृप्तिकरण करने कहा। इस अभियान में युवाओं एवं स्व सहायता समूहों को प्राथमिकता में रखते हुए उपरोक्त संबंधित विभाग आपसी समन्वय बना कर लक्ष्य हासिल करें।

कलेक्टर ने आगामी 7 दिसंबर को होनी वाली अमीन भर्ती परीक्षा के संबंध में कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी तक ये निर्देश समय पर पहुंचें। निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पहले उपस्थित होना होगा।

जिससे फ्रिस्किंग और फोटोयुक्त पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो सके।

अमीन पटवारी परीक्षा के तहत मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, इसलिए मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए पहनावे को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई है, जबकि काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी तथा गहरे चॉकलेट रंग के कपड़ों को वर्जित किया गया है। बिना पॉकेट वाले साधारण स्वेटर की अनुमति होगी। जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना अनिवार्य होगा। धार्मिक और सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए निर्धारित समय से पहले केंद्र पहुंचना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में केवल चप्पल पहनकर ही आएं और कान में किसी भी प्रकार के आभूषण न पहनें। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। अनुचित साधनों का प्रयोग पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों हेतु कौशल विकास

नक्सल पीडि़त एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों संबंधी जानकारी डैशबोर्ड में नियमित इन्द्राज करने पर और आत्मसमर्पित नक्सलियों के कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजन के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सीईओ, जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट