दन्तेवाड़ा

अन्नदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित
11-Oct-2025 11:03 PM
अन्नदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित

दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा ‘अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण’ कार्यक्रम का संयुक्त जिला कार्यालय में शनिवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से देश के किसानों को संबोधित किया।

किसानों को 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि सम्बन्धी परियोजनाओं का उपहार दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ तथा ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ किया गया। साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 11 सौ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया।

   दंतेवाड़ा जिले के इस वर्चुअल कार्यक्रम में वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से तीसरी बड़ी शक्ति बनाने के उद्देश्य से कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में दलहन आत्मनिर्भरता मिशन दलहन उत्पादन में देश को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। हमारा देश डेयरी उत्पादन में पहले स्थान पर है, तो मछली के उत्पादन में भी दूसरे नम्बर पर है। वहीं चना-प्याज के उत्पादन में पहले स्थान पर है। साथ ही अन्य कृषि उपज के उत्पादन में भी आत्मनिर्भर हो रहा है। दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अंतर्गत समूचे देश में 100 जिलों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, कोरबा एवं जशपुर जिले शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह पहल विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का मिशन है। दंतेवाड़ा जिले में पहले से ही उद्यानिकी, मिलेट्स, प्राकृतिक खेती को बेहतर ढंग से कर रहे हैं, साथ ही वनोपज, डेयरी एवं मछली पालन की दिशा में अच्छा प्रयास हो रहा है। अब इस दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के जरिए हम सभी मिलकर दंतेवाड़ा जिले में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अंतर्गत जिले का चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी जिलेवासियों खासकर किसानों को बधाई दी और आने वाले दिनों में दंतेवाड़ा जिले को दलहन उत्पादन में अग्रणी बनाने का आग्रह किया।

   कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधे प्रसारण को ध्यान से सुना गया। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव, बड़ी संख्या में किसान और किसान मित्र भी मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट