दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना को मिला नया नेतृत्व, इंटक यूनियन ने किया स्वागत
12-Jul-2025 10:52 PM
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना को मिला नया नेतृत्व, इंटक यूनियन ने किया स्वागत

रविंद्र नारायण ने अधिशासी निदेशक व के.पी. सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) का कार्यभार संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली / किरंदुल, 12 जुलाई। एनएमडीसी की बीआईओएम किरंदुल परियोजना में 10 जुलाई को दो वरिष्ठ अधिकारियोंं ने अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण किया।

रविंद्र नारायण ने अधिशासी निदेशक के रूप में बचेली से स्थानांतरित होकर किरंदुल परियोजना में कार्यभार संभाला, वहीं के.पी. सिंह ने दोणामलैय परियोजना से स्थानांतरित होकर मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

नवपदस्थ अधिकारियों के सम्मान में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल की ओर से 11 जुलाई को एक सौजन्य मुलाकात एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप और सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों अधिकारियों से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ, गांधी टोपी, तिरंगा गमछा और शाल भेंट कर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यूनियन ने इस अवसर पर अपेक्षा जताई कि रविंद्र नारायण और के.पी. सिंह जैसे अनुभवी नेतृत्व में किरंदुल परियोजना नई ऊँचाइयों को छुएगी। परियोजना के उत्पादन, प्रबंधन और कार्यसंस्कृति में नवाचार और उत्कृष्टता आएगी। साथ ही एनएमडीसी की यह मदर प्रोजेक्ट सामाजिक और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी एक आदर्श बनेगी।

इस अवसर पर यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से चिन्नास्वामी, बिजी प्रदीप, महेश कुमार मल्लाह, जी. रवि, जियाउल हसन, ओंम कुमार साहू, राकेश लाल, रविश तिवारी, देव नारायण, संतोष सरोज, बृजेश मिश्रा, दिलीप राणा, मोतीलाल साहू, राजेन्द्र नागेश, भोज कुमारी, जी. मरियम्मा, भुवनेश्वरी और दीपिका कोर्राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट