दन्तेवाड़ा

जनसंख्या स्थिरीकरण रथ को हरी झंडी
12-Jul-2025 10:50 PM
जनसंख्या स्थिरीकरण रथ को हरी झंडी

दंतेवाड़ा, 12 जुलाई। दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका समापन 18 जुलाई को किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या में वृद्धि को नियंत्रित करना है।

जिला चिकित्सालय जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पायल गुप्ता द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण रथ को हरी झंडी दिखाई गई। इसके माध्यम से जिले में जनसंख्या नियंत्रण का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, अजय रामटेके ने बताया कि जिले में विभिन्न माध्यमों से जनसंख्या नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में कॉपर टी, कंडोम और नसबंदी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।


अन्य पोस्ट