दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । इसी क्रम में सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा बारसूर क्षेत्र में प्रगतिशील निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया।
उन्होंने सर्वप्रथम प्रसिद्ध नागफनी मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि बारसूर में ही पर्यटक कुटीर और बुढ़ा तालाब कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यही पर टूरिस्ट कॉटेज में पॉटरी वर्क, बम्बू आर्ट, वुडेन आर्ट जैसे विभिन्न कार्य निर्माणाधीन कार्य किए जा रहे है। इसे देखते हुए सीईओ द्वारा ट्राइबल थीम बेस्ड कॉटज के रूप में डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम हीरानार में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के आवासों की प्रगति का अवलोकन किया। वहीं ग्राम कारली में पद यात्री श्रद्धालु हेतु आश्रम स्थल और ग्राम बड़ेकारली में शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।