दन्तेवाड़ा

आवास मित्र नियुक्ति, अंतिम सूची तैयार
04-Mar-2025 3:51 PM
आवास मित्र नियुक्ति,  अंतिम सूची तैयार

दंतेवाड़ा, 4 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र,समर्पित मानव संसाधन की सेवाएं लिये जाने के संबंध में संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश, मार्गदर्शिका के परिपालन में आवास मित्र,समर्पित मानव संसाधन के चयन 31 दिसंबर 2024 के माध्यम से   ‘ ‘आवास मित्र,समर्पित मानव संसाधन’’ हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे तथा 19 जनवरी के द्वारा उक्त पदों हेतु 27 जनवरी  तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा कोई भी दावा आपत्ति प्रस्तुत नहीं किया गया है।

तद संबंध में दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम पात्र-अपात्र, मेरिट सूची तैयार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला दंतेवाड़ा के वेब साईट- द्धह्लह्लश्चह्य://222.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।


अन्य पोस्ट