दन्तेवाड़ा

कूर्मि क्षत्रिय समाज का वार्षिक मिलन समारोह
23-Aug-2024 2:31 PM
कूर्मि क्षत्रिय समाज का वार्षिक मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 अगस्त।
छत्तीसगढ़. कूर्मि.क्षत्रिय समाज बचेली द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकृम नृत्य एवं गीत,कविता,प्रस्तुत किया गया। 

वक्ताओं में जागेश्वर प्रसाद, भूपेन्द्र साहू एवं अमृत लाल यदु, बीणा साहू एवं कोठारी, चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा डॉ साहब के छत्तीसगढ़ के स्वप्न एवं उनके अनेकों क्रिया कलापों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उनके योगदान को याद किया। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आंतरिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

छत्ती.सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बचेली नगर के और भी समाज के लोगों नें हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से तेलिय समाज दन्तेवाड़ा के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र साहू एवं बचेली इकाई के अध्यक्ष कमलेश साहू, छत्तीसगढ़ तेलिय समाज महिल प्रकोष्ठ की संगठन सचिव बीणा साहू, सतनाम समाज के संरक्षक एवं एस.के.एम.एस अध्यक्ष  जागेश्वर प्रसाद, भरत लाल, भू.पू.सचिव सतनाम समाज इकाई,हल्बा समाज प्रमुख वेद प्रकाश कोठारी, चन्द्रीका प्रसाद साहू, खनन उपमहाप्रबंधक  अनिरूद्ध कुमार, छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली के अध्यक्ष अमृत लाल यदु ,ऋषि वर्मा, केएल वर्मा, केमेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र चन्द्राकर कोषाध्क्ष नरेन्द्र, सतिश, अखिलेश,देवेन्द्र, सुनील एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट