दन्तेवाड़ा
तीन नक्सलियों का समर्पण
22-Aug-2024 9:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 22 अगस्त। गुरुवार को तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। गंगालूर मेडिकल टीम सदस्य सुरेश माड़वी ने आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली बीजापुर के मीरपुर थाना के हुरेपाल - हंड्रीपाल का निवासी है। फुलगट्टा जनताना सरकार सदस्य/ दोर्रागुड़ा पंच कमेटी अध्यक्ष, बचलू भोगामने भी घर वापसी की। उक्त नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के दोर्रागुड़ा का निवासी है। नाबालिग मारजूम पंचायत जन मिलिशिया सदस्य ने भी आत्मसमर्पण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे