दन्तेवाड़ा
जादू-टोना का शक, छोटे भाई पर चाकू से वार
02-Feb-2024 10:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 2 फरवरी। जादू-टोना के शक पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार थाना कटेकल्याण के ग्राम माथाडी छिंदपारा के लक्ष्मण कवासी (25 वर्ष) को उसके बड़े भाई आरोपी सन्नु कवासी ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे जादू टोना करते हो कहकर गली गलौज करते हुए चाकू सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
कटेकल्याण पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से आरोपी सन्नु कवासी (36 वर्ष)को टोंडामेट्टा के जंगल से पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


