दन्तेवाड़ा
5-5 किलो के 2 बम बरामद, किया निष्क्रिय
22-Dec-2023 9:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा 22 दिसंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली संगठन द्वारा भारत बंद के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने 5-5 किलो के दो आईईडी बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिले के मालेवाही थाना अंतर्गत मालेवही और बोदली के मध्य घोटिया मोड़ के समीप नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था़। पुलिस को गोपनीय सूचना मिलने पर थाना बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195वीं वाहिनी और जिला आरक्षी बल की संयुक्त टीम रवाना हुई।
जवानों ने सावधानीपूर्वक आईईडी की खोज की। इसके उपरांत बम निरोधक दस्ते द्वारा दो आईईडी बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। उक्त बम का वजन 5-5 किलोग्राम था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


