दन्तेवाड़ा
डाक मत पत्र से 407 ने डाले वोट
03-Nov-2023 10:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 03 नवम्बर। विधानसभा चुनाव अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र (88) दन्तेवाड़ा के कारली सुविधा केंद्र में मतदान जारी है। चलित दलों द्वारा 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता तथा सुविधा केन्द्र कारली में शासकीय सेवक जिनमें सुरक्षा बल दन्तेवाड़ा, अन्य जिलो जैसे सुकमा कांकेर कोंडागांव के सुरक्षा बल, माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारी शामिल है उनके द्वारा मतदान किया गया।
चलित मतदान दलों के माध्यम से गीदम, हीरानार, कासौली, मासोड़ी, दन्तेवाड़ा, चितालुर, पोन्डूम, कुम्हाररास, भांसी, बचेली में कल तक की स्थिति में 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाता (कुल संख्या 19) तथा सुविधा केन्द्र कारली में कल तक की स्थिति में (कुल संख्या 407) मतदाताओं ने मतदान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


