दन्तेवाड़ा
दो नक्सलियों का समर्पण
25-Oct-2023 8:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अंतर्गत दो नक्सली लीडरों ने आत्मसमर्पण किया।
कटेकल्याण एरिया समिति अंतर्गत मारजूम पंचायत मिलिशिया सदस्य पोजा मांडवी (27 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। इसी कड़ी में मरजूम पंचायत डीएकेएमएस सदस्य हांदा मंडावी (30 वर्ष) ने भी घर वापसी की। उक्त नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


