दन्तेवाड़ा
चार अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन
18-Oct-2023 9:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (88) दन्तेवाड़ा के अन्तर्गत रिटनिंग ऑफिसर द्वारा आज 4 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से कलमुम महेन्द्र छबिन्द्र कर्मा (विकासखण्ड गीदम ग्राम मांझीपारा फरसपाल), भारतीय जनता पार्टी से चैतराम अटामी (विकासखण्ड गीदम ग्राम मंझापारा कासोली), कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया से भीमसेन मण्डावी (तहसील कटेकल्याण ग्राम कसापारा सूरनार), आम आदमी पार्टी से बल्लू राम भवानी (तहसील दन्तेवाड़ा ग्राम वटटीपारा भोगाम) हैं। इस प्रकार आज 4 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


