दन्तेवाड़ा
संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन 10 तक
13-Jul-2023 2:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 13 जुलाई । WDC-PMKSY .2.0 योजना के संचालन हेतु एक वर्ष की संविदा नियुक्ति जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं क्रियान्वयन एजेंसी (क्कढ्ढ्र) हेतु विभिन्न पदों पर तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी), लेखापाल सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर, डब्ल्यू डीटी सदस्य (यांत्रिकी), डब्ल्यू डीटी सदस्य (समूह विकास) तथा डब्ल्यू डीटी सदस्य (आजीविका), लेखापाल सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर में एक-एक पदों के लिए 10 अगस्त को सायं 5:30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
विस्तृत नियम शर्तें एवं आवेदन पत्र प्रारूप कलेक्ट्रेट कार्यालय के सूचना पटेल एवं दंतेवाड़ा की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


