दन्तेवाड़ा
डीएन मिश्रा का निधन
17-Jun-2023 8:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 17 जून। ठेकेदार एवं उत्तरप्रदेश बिहार संास्कृतिक समिति के संरक्षक डीएन मिश्रा (82 वर्ष) का शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे निधन हो गया। कुछ माह से उनका स्वास्थ्य खराब था। शुक्रवार की रात को तबीयत बिगडऩे पर अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने 42 वर्ष पूर्व न्यू मार्केट मुख्य मार्ग के हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया था। वे उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के निवासी हंै। बचेली के वार्ड -2 के मिश्रा कैंप में अपने पुत्र के साथ निवासरत थे, इनके नाम पर ही कैंप का नाम है। इनके एक बेटा व तीन बेटियां हंै।
वर्तमान में बेटियां भिलाई, भोपाल, यूपी में रहती हंै। बताया गया कि बेटियां व दामाद नगर से दूर है, ऐसे में उनका अंतिम संस्कार 19 जून को किया जाएगा। ठेकेदार संघ, यूपी बिहार समिति समेत नगरवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


