दन्तेवाड़ा
एनएमडीसी के अफसर ने किया 39वां रक्तदान
24-Dec-2022 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 24 दिसंबर। एनएमडीसी के अधिकारी मोहित तोमर ने 39 वां रक्तदान किया।
आज बचेली अपोलो हॉस्पिटल में बेहद बीमार मनीष को जो नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी है, उसे तत्काल रूप से ओ नेगेटिव दुर्लभ रक्त की जरूरत थी।
एनएमडीसी में स्क्रिंग प्लांट में कार्यरत अधिकारी मोहित तोमर ने जैसे ही मैसेज को देखा तो उन्होंने फिरोज नवाब से संपर्क किया और तुरंत अपोलो हॉस्पिटल आकर अपना दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि वे हरियाणा के निवासी है और हरियाणा में रहने के दौरान वहां हर 3 माह में लगातार अपना रक्तदान करते ही रहते थे और इस बार उन्होंने अपना 39 वां रक्तदान किया। इस तरह अब वे बैलाडीला के एनएमडीसी में जॉब के लिए आ गए तो रक्तदान के लिए ये इनका दूसरा मौका था इससे पहले एक सीआईएसएफ के कैंप के दौरान रक्तदान किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


