दन्तेवाड़ा
मितानिनों का सम्मान
27-Nov-2022 4:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 27 नवंबर। नगर पालिका बचेली के सदन में मितानिनों का सम्मान किया गया। शुक्रवार को उपाध्यक्ष उस्मान खान की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में बचेली क्षेत्र के सभी मितानिनों को श्रीफल व टिफिन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान किरण जायसवाल, पालिका के पालदास, इंजीनियर देवेन्द्र पहाड़ी, पार्षद फिरोज नवाब, दमयंती साहु, रीना दुर्गा, एल्डरमैन ब्रम्हा, सुशीला, कमला, गोपाल, संजीव साव एवं अन्य की मौजूदगी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


