दन्तेवाड़ा
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की नक्सल हत्या
23-Aug-2022 8:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 23 अगस्त। दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कायराना हरकत फिर से सामने आई है।पुलिस के मुखबिर के नाम पर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई।
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना अंतर्गत तुमकपाल गांव में बुधराम मरकाम की हत्या कर दी गई। इसके उपरांत ग्रामीण के शव को चौक में फेंक दिया गया। मृतक के समीप नक्सलियों का हस्तलखित पर्चा पड़ा हुआ था। जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया गया है। मृतक पर जिला आरक्षी बल के जवानों से मेलजोल के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही आरक्षी बल के जवानों को कटेकल्याण में बुलाने के की बात भी कही गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


