दन्तेवाड़ा
गायत्री मंदिर में मनी तुलसीदास जयंती
05-Aug-2022 9:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 5 अगस्त। नगर के गायत्री सत्संग भवन में 4 अगस्त को तुलसीदास की जयंती मनाई गई । तुलसीदासजी की जीवनी पर एच. एल.साहू द्वारा प्रकाश डाला गया और किस तरह गोस्वामी तुलसीदास के बताए मार्ग पर चल कर मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है, इसकी जानकारी दी। साहू समाज से रामायण और भजन की शुरूवात करवाने का अवसर साहू समाज अध्यक्ष शीला साहू को प्राप्त हुआ और सभी लोगों को प्रतिदिन रामायण पाठ का अवसर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से साहू समाज के भवन के बजाय गायत्री मंदिर में पाठ शुरू किया गया और प्रतिदिन रामायण का पाठ किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


