दन्तेवाड़ा
सावन का दूसरा सोमवार शिवालयों में हुई विशेष पूजा-अर्चना
26-Jul-2022 4:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 26 जुलाई। सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने नगर के शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। उपवास रहकर भक्तों ने जल, दूध से अभिषेक किया। लोग सुबह से ही भगवान शिव की अराधना में डूबे रहे।
पुराना मार्केट शिवमंदिर के अलावा आरईएस कॉलोनी शिवालय, वार्ड 1 बंगाली कैंप, साम्पलेक्स नाला के समीप भोलेनाथ मंिदर, पंप हाउस राम मंदिर, रेलवे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर मंदिर, किंरदुल रामाबूटी व अन्य शिवालायो में पूजा किया गया। भोलेनाथ के भक्तो में सावन में विशेष अनुष्ठान और व्रत को लेकर उत्साह है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


