दन्तेवाड़ा
ईनामी नक्सली का समर्पण
04-Jan-2022 10:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में था शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को मंगलवार को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष जन मिलिशिया सदस्य ने घर वापसी की।
बीजापुर जिला अंतर्गत पुलिस थाना गंगालूर के पूसनार जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उर्फ लखन पोटाम (20 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त नक्सली बीजापुर जिले के पूसनार गांव का निवासी है। लक्ष्मण सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में भागीदार था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


