दन्तेवाड़ा

बालक फुटबॉल मैच में ज्योति हुई शामिल लडक़ी हूं लड़ सकती हूं को किया चरितार्थ
01-Jan-2022 9:02 PM
बालक फुटबॉल मैच में ज्योति हुई शामिल लडक़ी हूं लड़ सकती हूं  को किया चरितार्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 जनवरी।
नगर के केंद्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे स्पर्धा में डीएवी स्कूल की छात्रा ज्योति कर्मा ने मैच में प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर यह साबित किया कि लडक़ी,  लडक़ों से कम नहीं।

दरअसल ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नगर के फुटबॉल मैदान में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगता चल रही है। शनिवार 1 जनवरी को खेले गए मैच में एक बालिका का प्रतिभागी के रूप में शमिल होना मुख्य आकर्षण रहा।

डीएव्ही ने प्रकाश विद्यालय को 4-0 से हराया। सभी ने ज्योति के हिम्मत व जुनून की तारीफ करते सराहा। ज्योति ने महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण सबके सामने पेश किया। ज्योति ने कहा कि लडक़ी हूं, लड़ सकती हूं। हर क्षेत्र में लड़कियां भी अब लडक़ों से आगे निकल रही हंै।

इस मैच में कल्याणी सेवा समिति की रिमो सोनी, अपर्णा विश्वास, दुर्गा सरकार, बीना साहा, रीना साहा, ज्योति सरकार, गीतांजलि सरकार, किरण भदौरिया, अरुणा, शबाना परवीन सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रहीं। इस प्रतियोगतिया के आयोजन के मैदान मुहैया कराने एनएमडीसी प्रशासन व मेडिकल टीम के अपोलो प्रशासन का आयोजक समिति ने आभार जताया।


अन्य पोस्ट