दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी की भर्ती परीक्षा 27-28 को, सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
26-Dec-2021 9:17 PM
एनएमडीसी की भर्ती परीक्षा 27-28 को,  सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 दिसंबर।
एनएमडीसी में मेंटेनेंस असिस्टेंट के पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा के पहले 26 दिसंबर को बचेली नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

27 व 28 दिसंबर को एनएमडीसी बचेली व किरंदुल परियोजना के आरएस-2 व आरएस-4 पदों में भर्ती के लिए चार शहरों बचेली, किरंदुल, दंतेवाड़ा, गीदम में 24 परीक्षा केन्द्र निर्धारित हंै। शांतिपूर्ण तरीके से लिखित परीक्षा होने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

27 दिसंबर को दो पालियों एवं 28 को तीन पालियों में परीक्षा होगी। बचेली में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, किरंदुल में डीएव्ही, केन्द्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, बीआईओएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल है। दंतेवाड़ा में पीजी कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, बॉयज हायर सेकेंड्री स्कूल, गल्र्स हायर सेकंड्री स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या शिक्षा परिसर पातररास, एग्रीकल्चर कॉलेज, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हाररास, लक्ष्य प्रतिस्पर्धा संस्था, गीदम पॉलीटेक्निक कॉलेज, बायस एवं गल्र्स हायर सेकेंड्री स्कूल, कारली शासकीय हाईस्कूल, निरमल निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, अरूणोदय पब्लिक स्कूल, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्क्ूल में केन्द्र बनाये गये हंै।

इस भर्ती परीक्षा में स्थानीयों को प्राथमिकता देने की मांग उठी रही, साथ ही बाहरी लोगों पर रोक लगाने जैसे बाते सामने आ रही है। इस भर्ती परीक्षा में बस्तर संभाग के बाहर व अन्य राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें बचेली थाना के जवानों के अलावा आरपीएफ के जवान भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट