दन्तेवाड़ा

भांसी में श्रम कार्ड पंजीयन
25-Dec-2021 6:21 PM
भांसी में श्रम कार्ड पंजीयन

दन्तेवाड़ा, 25 दिसंबर। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन हेतु ग्राम पंचायत भांंसी पंचायत भवन में श्रमिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में श्रमिकों का पंजीयन किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम कार्ड के तहत 45 श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित छग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 62 निर्माण श्रमिक किया गया।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी विकासखंड में अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन श्रमिकों का पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें-प्रतिदिन 80-90 श्रमिकों का कार्ड बनाया जा रहा है। जितने भी वर्ग के हितग्राही है वे सीएससी सेंटर में जा कर ई श्रम कार्ड बना सकते हैं, ई-कार्ड बनाने हेतु बैंक खाता आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होता है।

 


अन्य पोस्ट