दन्तेवाड़ा

पढ़ाई में ध्यान दें अभ्यर्थी, हरसंभव मदद की जाएगी- पालिकाध्यक्ष
21-Dec-2021 11:12 PM
पढ़ाई में ध्यान दें अभ्यर्थी, हरसंभव मदद की जाएगी- पालिकाध्यक्ष

एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता देने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 दिसंबर।
एनएमडीसी परियोजना में चल रही कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मंगलवार को बचेली बस स्टैंड में एक बैठक रखी गई, जिसमें स्थानीय बेरोजगारों के अलावा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आगामी परीक्षा में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने विचार विमर्श किया गया। स्थानीयों को कोचिंग जाकर इसका लाभ उठाने पर जोर दिया गया।

बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव व किंरदुल पालिकाध्यक्ष मृणाल राय ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए। किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो, हरसंभव मदद किया जाएगा। स्थानीय अभ्यर्थियों के अलावा पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, बीटीओए सचिव गुड्डा साव, फिरोज नवाब, सतीश प्रेम चंदानी, अरविंद कुंजाम, थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर, सभी पार्षद, व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।  

गौरतलब है कि आगामी 27 व 28 दिसंबर को एनएमडीसी बचेली व किरंदुल परियोजना में आरएस 2 व आरएस 4 के पदो के लिए भर्ती परीक्षा होगी। जिसके लिए स्थानीय युवाओं को कोचिंग दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण में बताये जा रहे प्रश्नों को सोशल मीडिया के द्वारा सार्वजनिक किये जाने से माहौल थोड़ा गर्माया हुआ है। स्थानीय बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से जो कोचिंग दिया जा रहा है, उस पर संशय बना रहा है। जिस कारण स्थानीय युवा आका्रेशित भी हंै।

जिपं अध्यक्ष कोचिंग ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचीं
दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा मंगलवार को एनएमडीसी भर्ती परीक्षा हेतु कोचिंग ले रही युवाओं से मुलाकात की। बच्चों को परीक्षा संबंधी टिप्स दिए और कहा कि लंबे समय के बाद एनएमडीसी ने रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं, यह मौका हाथ से नहीं जाने देना है।

तुलिका ने कहा कि स्थानीय बच्चों को भर्ती में प्राथमिकता देने शासन प्रशासन की तरफ से कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे वह परीक्षा में अंक ला सके। दूसरे के बहकावे में ना आये, सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें।


अन्य पोस्ट