दन्तेवाड़ा
मच्छरों से बचाव के लिए एनएमडीसी क्षेत्र में करवा रही फॉगिंग
14-Sep-2021 6:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 सितंबर। मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए एनएमडीसी बचेली के सिविल विभाग द्वारा अपने क्षेत्रों में फॉगिंग किया जा रहा।
विभाग के कर्मचारियों द्वारा शॉपिंग सेंटर, सब्जी मार्केट, बैंकों, हनुमान मंदिर चौक, गायत्री मंदिर चौक, डीएवी स्कूल परिसर तथा कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में प्रतिदिन शाम को फॉगिंग किया जा रहा है। एनएमडीसी सिविल विभाग का कहना है कि लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। लोग मच्छर को पनपने न दें, तो बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। बारिश के पानी को जमा न होने दे, गंदगी न रखे, कचरे कूड़ेदान में ही डाले।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


