दन्तेवाड़ा
इंद्रावती पार के गांव में रोजगार मूलक कार्य
03-Sep-2021 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 3 सितम्बर। कटेकल्याण के प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बने हुये सडक़ों के दोनों ओर अब हरियाली देखने को मिलेगी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सहायक संचालक उद्यान दन्तेवाड़ा को सडक़ों के दोनों ओर वृक्ष लगाने के लिए मनरेगा अन्तर्गत 15.87 लाख रूपये के कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही गीदम विकासखण्ड के इंद्रावती नदी के उस पर चेरपाल, पाहुरनार, तुमरीगुण्डा एवं कौरगांव ने मनरेगा अन्तर्गत 177 श्रम मूलक कार्यों की स्वीकृति दी है जिसका लागत 374.28 लाख रूपये है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे