दन्तेवाड़ा

सेवानिवृत्ति पर एनएमडीसी के खनन महाप्रबंधक को दी विदाई
31-Aug-2021 10:18 PM
सेवानिवृत्ति पर एनएमडीसी के खनन महाप्रबंधक को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 31 अगस्त। आज एनएमडीसी बचेली परियोजना के खनन महाप्रबंधक खेमचंद गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर प्रशासनिक भवन के परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। सभी अधिकारियों व कर्मियों ने इनके सेवाकाल में किए गये कार्यों की सराहना करते हुए विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर प्रमाण प्रदान किया गया।

 जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद 1984 में अपने कैरियर की शुरूआत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में की। करीब 22 वर्ष से अधिक का सेवा एचसीएल में देने के बाद वे 26 फरवरी 2007 में एनएमडीसी में प्रबंधक के पद पर कार्य की शुरूआत की। इनके कार्यकाल में एनएमडीसी ने उत्पादन में कई उपलब्धियां दर्ज की।

विदाई कार्यक्रम के दौरान पीके मजुमदार, प्रदीप सक्सेना, जी गणपत, रविन्द्र नारायण, राजीव श्रीवास्तव, बी. वेकंटश्वर्लु, पदमनाभम नाईक, सुनील उपाध्याय, सीवी सुब्रमण्यम, राजीव वाधवा, श्री कोसमा, दोनो यूनियन के पदाधिकारी व समस्त विभागध्यक्ष उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट