दन्तेवाड़ा

सीबीएसई 10वीं में डीएवी बचेली के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
03-Aug-2021 9:08 PM
सीबीएसई 10वीं में डीएवी बचेली के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

बचेली, 3 अगस्त। सीबीएसई दसवीं बोर्ड के 3 अगस्त को जारी हुए परीक्षा परिणाम में डीएवी प.स्कूल बचेली के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। परीक्षा में शामिल  सभी 58 विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। 92 फीसदी अंकों के साथ उन्नति सागर ने प्रथम स्थान,  91.4 फीसदी अंक प्राप्त कर  कृष्ण कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा 90.4 फीसदी अंकों के साथ उजाला सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. चेतना शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों तथा पालकों के लिए भी उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सतत मार्गदर्शन तथा कठिन परिश्रम के बिना विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन एवं चहुँमुखी विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। सभी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी ।


अन्य पोस्ट