दन्तेवाड़ा

आश्रमों में बाल कटाई घोटाला, अफसर पर कार्रवाई की मांग
31-Jul-2021 8:59 PM
 आश्रमों में बाल कटाई घोटाला, अफसर पर कार्रवाई की मांग

दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रामू राम नेताम ने आदिवासी विकास विभाग में बाल काटने के नाम पर किए घोटाले में शामिल अफसर पर कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आदिवासी विकास विभाग में 4.5 करोड़ों रुपए की अग्रिम राशि आहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें 4.5 करोड़ रुपए दंतेवाड़ा जिले में भुगतान किए गए हैं, बीजापुर जिले में 1.10 करोड़ रुपए और नारायणपुर जिले में 4.5 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि का भुगतान किया गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 और में के दौर में समस्त आश्रम छात्रावास बंद है। इसी बीच आश्रम और छात्रावासों में बाल काटने के एवज में गीदम के व्यक्ति को 10 और 5 लाख रूपये  का अग्रिम भुगतान कर दिया गया। श्री नेताम ने उक्त घोटाले में शामिल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निलंबित किए जाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट