अंतरराज्यीय बैडमिंटन: धमतरी-बलांगीर प्रथम, सीजी पुलिस तीसरे स्थान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद , 6 जनवरी। बैडमिंटन बॉयज़ क्लब कुरूद द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय ओपन मेन्स एवं वेटरन्स डबल फोर्टी प्लस बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओडिशा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 76 टीमों ने भाग लिया। सूर्यकांत ओडिशा को हराकर रवि सुखवानी एण्ड पार्टनर धमतरी ने वेटरन्स का फायनल जीता। ओपन में अंगूल ओडिशा को हराकर बलांगीर ने खिताब अपने नाम किया। सीजी पुलिस को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
अटल बिहारी स्टेडियम में बने सर्व सुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट में 4-5 जनवरी तक चले बैडमिंटन प्रतियोगिता के मध्यकाल में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने दौर को याद करते हुए कहा कि तब के मुकाबले आज यहाँ हजार गुना अधिक खेल सुविधाएं उपलब्ध है। फिर भी खेल गतिविधियों में निरंतरता का अभाव है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों से कहा कि आयोजन करा किसी नेता को अतिथि बना देना ही प्रर्याप्त नहीं है, मैदान नर्सरी बने और खेल गतिविधियों में निरंतरता आये इसकी कोशिश हो।
उन्होंने बताया कि नेतृत्वकर्ता का कर्तव्य है कि वह जीवन के हर क्षेत्र को स्पर्श कर अपने समाजिक दायित्वों को पूरा करें। हमने तय किया है कि नशाखोरी को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों से लडकर यहाँ का खेल परिदृश्य बदलेंगे तभी कुरुद व्यक्तित्व विकास का केंद्र बनेगा। इस लक्ष्य को हासिल करने यहाँ मजबूत लोगों की टीम मौजूद है।
श्री चन्द्राकर ने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी राजकुमार चैनवानी, अनिल चन्द्राकर, राजू शर्मा, दीपक बैस, अरुण केला, सुरेश अग्रवाल,हितेन्द्र केला, सुरेश वर्धयानी, घनश्याम देवांगन, दीपक अग्रवाल आदि को शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच में पुर्व नपं अध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु बतौर अतिथि मौजूद थे।
समापन समारोह में धमतरी पूर्व विधायक रंजना साहू, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, रामकिशोर केला, पंकज नायडू, विकास अग्रवाल, सौरभ चंद्राकर के आतिथ्य में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया।
आयोजन समिति बैडमिंटन बॉयज़ क्लब के पदाधिकारी रविकांत चंद्राकर ,दिनेश केला, प्रसन्ना नायडू, हरीश केला, विनय अग्रवाल, हुमन साहू, अविनाश तिवारी,थनेंद्र साहू, सचिन,राहुल बागे, अभिषेक ठाकुर, कमलेश दीवान ने बताया कि स्पर्धा में 64 के विरुद्ध 76 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में धमतरी ने 22-20 और 21-18 से अंगूल ओडिशा को हराया। दूसरे मुकाबले में अमलान-तन्मय की जोड़ी ने ओडिशा के सोनू एण्ड पार्टनर को 21-10, 21-18 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपना दमखम दिखाते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा किया।
इस अवसर पर भूपेन्द्र चन्द्राकर, जितेन्द्र अग्रवाल, थानेश्वर-ईश्वरी तारक, इमरान बेग, मुकेश पवार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।