धमतरी

स्कूल में जनपद सदस्य का सम्मान
13-Mar-2025 2:11 PM
स्कूल में जनपद सदस्य का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 मार्च। शाला शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य महेश ध्रुव, संकुल हीराराम साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवानंद कंवर बतौर अथिति मौजूद थे।

अतिथियों ने कक्षा पांचवी के बच्चों को कड़ी मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होने एवं अपने माता-पिता एवं शाला का नाम रोशन करने की बात कही। इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य महेश ध्रुव का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर मोहित साहू, बलराम साहू, रीना चंद्राकर, सुमित्रा  नागरची, पल्लवी कंवर, सुजाता साहू, संतोष दास, वीणा कंवर, पुरुषोत्तम, विभीषण कंवर, गोपेश्वरी साहू, लता निर्मलकर, तीजन बाई तथा पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट