धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 मार्च। ग्राम पंचायत बंगोली के नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय राजधानी जाकर विधायक अजय चंद्राकर से मुलाकात कर पार्टी और पर्सनालिटी के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास के लिए मार्ग दर्शन और आशीर्वाद माँगा।
सोमवार को अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बंजारे के नेतृत्व में कुरुद विधानसभा के अजा बाहुल्य ग्राम पंचायत बंगोली के नव निर्वाचित सरपंच मीना-सुरेंद्र कुर्रे, उपसरपंच मीना-हरीश मरकाम, ग्रामीण अध्यक्ष हरीकिशन टण्डन, पंच खोमेश्वरी कुर्रे, पवन मार्कण्डेय, राजा जांगडे, वर्षा कुर्रे, नीलेश, अनुसूइया टण्डन, तुलसी कुर्रे, चन्द्रकुमार टण्डन, नेहा खेलवार आदि ने क्षेत्रीय जनसेवक अजय चंद्राकर से उनके रायपुर स्थित बंगले में मुलाकात की।
इस मौके पर पंचायत पदाधिकारियों ने अपनी जीत के रचनाकार से मिलकर उनका आभार जताया। साथ ही आगे के लिए मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा।
अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बंजारे ने बताया कि विधायक श्री चन्द्राकर ने नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास के लिए भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।