धमतरी

निगम ने 20 से अधिक अतिक्रमण जेसीबी से उखाड़े, कार्रवाई में बाधा डालने पर होगी एफआईआर
11-Mar-2025 3:41 PM
निगम ने 20 से अधिक अतिक्रमण जेसीबी से उखाड़े, कार्रवाई में बाधा डालने पर होगी एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मार्च।
नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 10 मार्च को की है। निगम ने 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाए गए।

शाम जब निगम की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
कार्रवाई का विरोध करने के लिए कुछ लोग शेड पर चढ़ गए और बुलडोजर रोकने की कोशिश की, लेकिन निगम की टीम ने पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रखी। बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से बनाए गए छप्पर और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि नगर निगम लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चला रहा है। इसके लिए सभी अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके, कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके चलते निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति बुलडोजर रोकने या सरकारी काम में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

आवागमन बाधित होने से बढ़ रही थीं दुर्घटनाएं
शहर के बिलाई माता मंदिर से दानी टोला होते हुए नहर नाका तक नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों और घरों के बाहर रखे सामान पर भी बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई थी, इसलिए इसे हटाना आवश्यक था। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे खुद ही अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा प्रशासन को मजबूरन कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस इलाके में 20 से अधिक लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। 

 


अन्य पोस्ट