‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जुलाई। जिला युवा कांग्रेस की प्रथम मासिक बैठक रखी गई। अर्जूनी चौक के पास प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस पूर्ण चंद पाढ़ी का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद केन्द्र में बैठी मोदी सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में साइकिल चलाकर महंगाई विरोध में प्रदर्शन किया।
मासिक बैठक में गुरूमुख सिंह होरा ने कहा कि युवा में अनुशासन जरूरी है और मुख्यमंत्री के जन कल्याण कारी योजना को आम लोगों को बताए। महंगाई ने तो पुरी अर्थ व्यवस्था तथा प्रत्येक व्यक्ति के जेब में डाका डाला है।
कोको पाढ़ी ने कहा कि बूथ स्तर में युवा कांग्रेस का गठन करना। युवा कांग्रेस बूथ स्तर में मजबूत होती हैं तो प्रदेश युवा कांग्रेस को बल मिलेगा, जो युवा अच्छा काम करेगा वो आगे बढ़ेगा। 2023 के लिए युवा अभी से तैयार हो जाये तथा तीनों विधानसभा जीता कर भुपेश बघेल मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।
इस अवसर पर सुश्री एकता ठाकुर राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस व सह-प्रभारी छग ,संभाग प्रभारी दुर्गेश राय, शरद लोहान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मोहन लालवानी पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विजय देवांगन महापौर नगर निगम धमतरी, आनंद पवार पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, धमतरी जिला प्रभारी आशीष द्विवेदी, सहप्रभारी आकाश दीक्षित, सहप्रभारी पवन तिवारी, ईश्वर देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष शहर, कृष्ण कुमार मरकाम जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, उदित नारायण साहू अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस, गुरू गोपाल गोस्वामी, देवव्रत साहू, कुलदीप साहू,राजू साहू,डूमेश साहू, भीषम यादव, तोषण साहू, राहूल बख्तानी, किशन गजेन्द्र,महिम शुक्ला, गौतम वाधवानी, कुलेश्वर देवांगन, रेहाना विरानी, तोमेश साहू, भास्कर सिन्हा, दीपक सोनकर,कोणाल गायकवाड़, सुश्री लिलि श्रीवास, पुष्पेंद्र साहू, गैंदालाल साहू, सर्वेश बाफना, गोपी राम साहू, चन्द्र प्रकाश देवांगन, आयुश शर्मा, डेकेश्वर साहू, हेमप्रकाश साहू, पिंटू देवांगन,मनोज साहू, तरूण राय, अम्बर चन्द्रकार, मानिक राम साहू, आशुतोष खैरे, ऋषि चक्रधारी, जय गिधवानी, सुमित जैन, पवन वाधवानी, चंदन साहू, योगेश साहू, भरत लहरे, विशु देवांगन,पंकज कुमार साहू, लोकेन्द्र साहू, विनय चौहान, आकाश देवांगन, नोमान खत्री, राकेश मौर्य, प्रेम सेन, प्रदीप सोनी, दिलीप सोनी, पंकज देवांगन, हरिश साहू, तारिक कादरी रजा, अनिल कुर्रे, भरत भुषण साहू, इंद्रजीत दिगवा, गीत राम सिन्हा, पोखराज साहू, इमरान खान, विनोद नेताम, पंकज साहू,देवेश साहू,जय किशन साहू, हर्ष चेलक, नरेंद्र सोनवानी, महेंद्र पांडे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस उपस्थित रहे।