कुरूद में महिला मोर्चा का तीज मिलन महोत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 सितंबर। कुरुद विधानसभा के चारों मंडल कुरूद, सिर्री, भखारा, मेघा के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले तीज मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया गया।
पुरानी मंडी परिसर कुरूद में 1 सितंबर को विधायक अजय चंद्राकर के सहयोग से महिला मोर्चा द्वारा तीज मिलन महोत्सव मनाया गया। जिसमें विधानसभा की बड़ी संख्या में महिलाओं ने रस्साकसी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, झुला-झुलन जैसे मज़ेदार खेल स्पर्धा में भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चन्द्राकर ने सहयोगी महिलाओं को तीज़ की बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक, समाजिक परम्परा का पालन करते हुए हम महिलाओं को बच्चों के शिक्षा और संस्कार पर भी ध्यान देने के साथ-साथ लडक़ा लडक़ी में भेद-भाव करने की मानसिकता को दूर करने की जरूरत है, ओलम्पिक खेलों में हमारी बेटियों ने दिखाया कि वे किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है।
अध्यक्षता कर रही भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ज्योति भानु चन्द्राकर ने बताया कि देशहित में कड़े फैसले लेने वाले मजबूत नेतृत्व में नया भारत बन रहा है, सबका साथ, सबका विकास और विस्वास वाले राष्ट्रनिर्माण में हम मातृशक्ति को भी योगदान देना होगा। अंत में सभी को पौधे वितरित किया गया।
इस मौके पर पूर्णिमा साहू, भारती पंचायण, विधा यादव, जागृति साहू, रश्मि साहू, लक्ष्मी साहू, हेमलता देवांगन, पूजा साहू, संध्या साहू, भूमिका सिन्हा, नंदिनी साहु, साधना देवांगन, गीता ध्रुव, डूमेश्वरी यादव, विध्या शर्मा, पद्मा ठाकुर , तुमेश्वरी ध्रुव, अनुसुईया साहू, यमुना कंवर, शैल चन्द्राकर, ममता साहू, गुलशन देवांगन, अनुसुईया सिन्हा, मीनाक्षी साहू, कविता चन्द्राकर, ललिता साहू, नीरा, सुनीति पटेल आदि उपस्थित थीं।