‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जुलाई। कल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती मंहगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा का आयोजन किया। साइकिल यात्रा जिला अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय रायपुर रोड बठेना चौक से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग, मकई चौक, सदर बाजार होते हुए बिलाई माता मंदिर गौशाला मैदान पर समाप्त हुई।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि महंगाई ने देश के लोगों की कमर तोड़ दी है। भाजपा शासन में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है बावजूद इसके देश के प्रधानमंत्री अच्छे दिनों की बात कर देश के लोगों को धोखा दे रहे हैं। महंगाई से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के रेट बढऩे का प्रभाव हर वर्ग पर पड़ रहा है। इसकी वजह से महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। देश के किसान त्रस्त है कृषि कार्य करना मुश्किल हो गया है खाद बीज सहित सभी के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि हुई है। पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और एक साल से कोरोना के प्रभाव की वजह से जनता पहले से त्रस्त है। अब सरकार की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महापौर देवांगन ने भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक शाखा के एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल पर खर्च ज्यादा होने के कारण लोगों को किराना, स्वास्थ सेवाओ सहित काम की अन्य जरूरतों में कटौती करनी पड़ रही है, इस बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का खर्च करने का तरीका ही बदल गया है लोग आर्थिक बोझ के तले दब गए हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखाए थे, क्या यही अच्छे दिन हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं इतना ही नहीं खाद्य तेल, वनस्पति घी के साथ-साथ खाद्य पदार्थों के दाम आज रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव काफी कम हो गए हैं। इसके बावजूद देश में पेट्रों उत्पादों के रेट आसमान को छू रहे हैं। इन रेटों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि हुई है।
आभार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, लक्ष्मीकांता साहू, आलोक जाधव,घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन आकाश गोलछा, सूर्यप्रभा चैटयार, राजा देवांगन, अरविंद दोषी, तपन चन्द्राकर, अरुण चौधरी, हरमिंदर छाबड़ा, करन चन्द्राकर, राजेश चन्द्राकर, नरसिंग साहू, युवराज शर्मा, अंबर चंद्राकर नरेश जसूजा, योगेश लाल, तनवीर कुरैशी, बृजेश जगताप, उदित नारायण साहू, राकेश मौर्य, गोविंद साहू, दयाराम साहू, वसीम कुरेशी, विक्रांत शर्मा, निखिलेश दीवान, विक्रांत पवार, केंद्र कुमार पेनदरिया, आवेश हासमी, सोमेश मेश्राम, जानसिंह यादव, सोभीराम नेताम, गुरुगोपाल गोस्वामी, चंद्रहास साहू, तारिक रजा कादरी, राजेश कुमार साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुरूद जानसिंग यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तोषण साहू, योगेश कुमार साहू, संतोष कुमार साहू जनपद सदस्य कुरूद, सेवक राम तारक, हेमंत कुमार साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, शरीफ रोकडिय़ा, राहुल बख्तानी, अवधेश पांडये , नूर मोहम्मद मेमन, सलीम तिगाला, रफीक भाई इतरवाले, शंकर ग्वाल, कीर्ति शाह, आशीष थिटे, नज़ीर अली सिद्दिकी, वसीम खिलची, पीयूष पांडये, विशू देवांगन, संदीप वर्मा, दुष्यंत घोरपड़े, शेख निषाद, आशीष बंगानी, संदीप धु्रव, ललित यादव, संतोष हिरवानी, तरुण रॉय, निर्मल साहू, जावेद खत्री, रमेश देवांगन, चंद्रु साहू, अशीत त्रिवेदी, डिकेश देवांगन,भागवत साहू,आदिल खान, संजू साहू, खिलेश देवांगन, कैलाश सोनकर, अकील अहमद, आदिल कुछावा, मोहन जांगड़े, भागी निषाद, दुमेश साहू, पंकज साहू, सहदेव राम, जगेश्वर साहू, गणेश्वरी कामडे, अंशु सोनी, खोमेश्वर साहू, आशुतोष खरे, रितेश पवार, केशव साहू, होमन सिन्हा, किशन साहू, माखन साहू, प्रवीण नामदेव, फराज चिश्ती, अमित वाल्मीकि, राजेश पवार, प्रवीण नामदेव, संजय डागौर, मनीष जैन, सैंकी छाबड़ा मनीष जैन, राजू निर्मलकर, दिलीप साहू, देवलाल साहू, श्रीराम केले, कुंजू साहू, फलेश साहू, पेखन साहू, भावेश साहू, मोहन विश्वकर्मा, आलोक साहू, मुक्तानंद गायकवाड़, सुरेंद्र साहू, तीरथ चक्रधारी, धीरज राव, बलवंत गायकवाड, इंद्रजीत सिंह डिगवा, अकील अहमद, कुलेश्वर देवांगन, कुणाल गायकवाड, मोहन डीडी, एस कुमार धीवर, संतोष मारकंडेय, उदित साहू, शिव कुमार, नीलकंठ साहू, विश्वनाथ, देवेंद्र, बंशी, पूरन सोनी, प्रभात साहू, ऋषि साहू, तेजप्रकाश साहू, डेविड, नोमेश सिन्हा, बसंत सिंहा, गौरव दास, नमन बंजारे, संत मानिकपुरी , प्रीतम सिन्हा, तेजप्रताप साहू, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, गजेंद्र साहू, नयन सोनी, प्रियांक झा, तोगू गुरुपंच, विक्की धूरुवंशी, जित्तु महर ,प्रेम राव, दिव्य प्रकाश, हर्ष यादव, गोविंद साहू, नंदलाल साहू, मोहन ध्रुव, वीरेंद्र कुमार, परश्मणि, राजू, पूरण यादव, गुलाब यादव, हरीश यादव, लुक़मान खान, हेमलता तारम, कांता धु्रव, हेमंत सिन्हा आकाश यादव, राजेंद्र यादव, केदार साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।