धमतरी, 30 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलता पूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धमतरी विधानसभा अंतर्गत सम्मानीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान कर संगठन में दिए गए उनके अविस्मरणीय योगदान को याद कर उनके सतत मार्गदर्शन प्राप्त करने आशीर्वाद लिया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में दिप प्रज्वलित व माल्यर्पण कर किया गया।
इस दौरान जीवराखन साहू, केजलाल साहू, समारू राम, लखन निर्मलकर, जीवधन साहू, रैनसिंग निर्मलकर, विजय शंकर दीक्षित, किशन साहू, माखन साहू, पोषन साहू, भगवान सिंह सोनवानी, राजाराम निर्मलकर, सतीश मशीह, रामजी देवांगन, हीरा गोड़, यूसुफ रजा, शांति सपहा, विजय साहू, झड़ी राम सिन्हा, गणेश राम सिन्हा, फगवाराम पटेल, दौलत ठाकुर, जगदीश साहू, जगनुराम ठाकुर, रामा कुर्रे, बलवंत राव पवार, बलदाऊ प्रशाद त्रिवेदी, मायाराम साहू, संतु पटेल, इस्माइल तंवर, यूसुफ रिज़वी, रामानंद महार, फागुराम साहू, जानकी बाई, हरीश चंद्र, भागीरथी सोनकर, रामनाथ यादव, रिखीराम ध्रुव, छन्नू लाल देवांगन का साल श्रीफल व कांगेस का साफ़ा व तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अनुभवो को युवाओं के बीच रखें और कहा कि कांग्रेस एक बलिदानों की पार्टी है संगठन के लिए हमारी मार्गदर्शन हमेशा से बना रहा है और बना रहेगा हमारा आशीर्वाद आप सभी के साथ है। जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन मोहन मरकाम के नेतृत्व में मजबूती के साथ सार्थक रूप से उभरा है उनके 2 वर्ष का यह कार्यकाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में ऊर्जा का संचार करने वाला रहा है वही पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन की मजबूती के रूप में इसे देखा जाने लगा है। ऐसे समय में जब राज्य में आपकी सरकार हों तो संगठन के मुखिया का दायित्व निभाना और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, सलीम रोकडिया, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, आनंद पवार, हरमिंदर छाबड़ा, करण चन्द्राकर, घनश्याम साहू, इस्वर देवांगन, आकाश गोलछा, अरुण चौधरी, कृष्ण कुमार मरकाम, दयाराम साहू, अम्बर चन्द्राकर, अवैश हासमी, सूरज गहरवार, केंद्र कुमार पेनदरिया, तनवीर कुरेशी, नीलू पवार, ममता शर्मा, सोमेश मेश्राम, लुकेश्वरी साहू, आशुतोष खरे, सुखदेव नेताम, जावेद खत्री, सलीम रिज़वी, नज़ीर अली सिद्दिकी, उदितनारायण साहू, मोहित देवांगन, योगेश शर्मा, मोहन जांगड़े, बलवंत गायकवाड़, मनीष जैन, लीलाराम ध्रुव, वसीम खिलची, तोमेश साहू, ललित यादव, राजेन्द्र यादव, आकश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।