‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 जनवरी। विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अजा विकास प्राधिकरण उत्तरी जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के खेलभांठा मैदान में प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ।
विधायक श्रीमती जांगड़े ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शासकीय वाहन में खड़े होकर विधायक उत्तरी जांगड़े , कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग द्वारा मैदान में 10 टुकडिय़ों का निरीक्षण करते हुए लगभग 5 हजार गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक और नेता को गणतंत्र दिवस की बधाई ज्ञापित की। स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों के द्वारा दोनों हाथ जोडक़र प्रणाम की मुद्रा में वहीं गणतंत्र दिवस अमर हो नारों के साथ मुख्य अतिथि, कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाग का स्वागत किए।
मार्च पास्ट व हर्ष फायर देख हुए गदगद
सारंगढ़वासियों के लिए यह पहला गणतंत्र है, जहां पुलिस विभाग द्वारा हर्ष फायर कर ध्वज को सलामी दिए जिसके गवाह 5 हजार से अधिक लोग बने ।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस विभाग, शा.लोचन प्रसाद पाण्डेय, मोना मार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेजस, अशोका पब्लिक स्कूल शास.कन्या उ. माध्य विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर के एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
मार्च पास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड कमांडर्स से परिचय प्राप्त किया। खेलभांटा मैदान जनता जनार्दन की भीड़ से पटी हुई थी। इधर सूर्य नारायण ज्वालन के ज्वाल विकराल बरसत है कि भांति अपनी तेज रोशनी से लोगों की परीक्षा ले रहा था, लेकिन इस तेज धूप में भी लोग नए जिला पर पहले गणतंत्र दिवस का स्वागत करने के लिए दिल थाम कर बैठे हुए थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
26 जनवरी को स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा देश रंगीला, अशोका स्कूल द्वारा हाय रे सरगुजा नाचे पारम्परिक लोक नृत्य, मोना मार्डन अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने जयतु वंदे भारतम, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय , सीपीएम हा.से.स्कूल, सेंट थामस जैसे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति एवं पारम्परिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
अद्भुत झांकियों ने दर्शक दीर्घा को मुग्ध किया
कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देश पर सभी शासकीय, अर्धशासकीय विभागों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर जबर्दस्त झांकी निकाली गई, जो झांकियां जीवंत प्रतीत हो रही थी। इस दौरान शासकीय विभाग द्वारा अपने कार्यों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहर, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण मालाकार, गौ-सेवा आयोग सदस्य पुरूषोत्तम साहू, जपं उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम , पार्षद सरिता शंकर चंद्रा, श्री संजय दुबे, सरिता गोपाल, अजय बंजारे, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव , नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, एसडीएम मोनिका वर्मा एसडीएम के एस शौरी , मुख्य नपा अधिकारी मनीष गायकवाड, सीईओ अभिषेक बनर्जी , बीईओ श्रीराम कश्यप सहित गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में रहे विजेता
परेड सीनियर वर्ग में प्रथम पुलिस विभाग, द्वितीय सीनियर विंग एनसीसी, तृतीय सीनियर डिवीजन एनसीसी ने प्राप्त किया। परेड जूनियर वर्ग में प्रथम जूनियर डिवीजन एनसीसी, द्वितीय जूनियर विंग एनसीसी तृतीय शासकीय कन्या शाला सारंगढ़ ने प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम सेजस, द्वितीय मोना मॉडर्न स्कूल, तृतीय एनसीसी ने प्राप्त किया। वहीं झांकी में प्रथम नगरीय प्रशासन पुलिस विभाग, द्वितीय में कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग तथा तृतीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला। निर्णायक मंडल में संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, एसडीएम बिलाईगढ़ केएस शौरी ने निर्णय अविवादित किए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित
विधायक उत्तरी जांगड़े ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मौमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले लिस्ट में सभी विभाग से 50 से अधिक अधिकारी सम्मानित हुए।