सारंगढ़-बिलाईगढ़
आरोपी देता था युवती को अनाचार की धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 नवंबर। जवान बेटी को घर में घुसकर बलात्कार करने की धमकी देने वाले से परेशान एक युवती ने अपने पिता के साथ मिलकर आरोपी की जघन्य हत्या करके उसकी लाश खेत में फेंक दी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच के बाद हत्यारी बेटी व पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला मुख्यालय का है, जहां ये वारदात घटी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामटेक निवासी बासुदेव खडिय़ा 21 नवंबर की शाम तकरीबन 6 बजे कुलदीप पटेल मुर्गाफार्म टिकाराम खडिया के पास जा रहा हूं बोलकर घर से निकला था। जो कि दो घंटे बाद रात 8 बजे तक वापस घर नहीं लौटा। परिजन जब उसकी खोजबीन शुरू की तो मुर्गा फार्म से कुछ दूर एक खेत के पास खून के धब्बे तथा घसीटने के निशान दिखे।
अनहोनी घटना के संदेह में परिजन जैसे ही आगे बढ़े तब उन्होंने देखा कि बासुदेव का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। मृतक के चेहरे में गहरे चोट के निशान थे साथ ही गले में एक गमछा भी लिपटा हुआ था। घटना की सूचना के बाद कनकबीरा चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में लेते हुए जांच शुरू की तब पता चला कि घटना दिनांक के दिन बासुदेव अपने कथित मौसा और उसकी बेटी के साथ देखा गया था।
संदेह के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने टीकाराम ने बताया कि मृतक बासुदेव उसकी लडक़ी के साथ शादी और बलात्कार करने की बात कहते हुए लगातार छेड़छाड़ करते आ रहा था। कई बार उसे समझाने की कोशिश करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ने मिलकर बासुदेव की गमछे से गला घोटते के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद शव को घसीटते हुए झाडिय़ों में छुपा दिया था। बहरहाल कनकबीरा चौकी पुलिस टीम ने दोनों आरोपी बाप-बेटी को गिरफ्तार करते हुए धारा 201, 302 के तहत जेल दाखिल करा दिया है।


